छत्तीसगढ़

संस्कारधानी की भजन गायिका राधिका शर्मा के भजनों का एल्बम विमोचित

राजनांदगांव
संस्कारधानी नगरी के अनेक भजन गायको ने पूरे देश में नगर का नाम रौशन कर प्रसिद्धि प्राप्त की है। अब इसी कड़ी में एक और नाम श्याम के दीवाने के नाम से संपूर्ण भारतवर्ष के कोने कोने में प्रसिद्धि प्राप्त करने वाले राजेश शर्मा की बिटिया राधिका शर्मा ( लाडो ) के श्याम भजन जो याचना के नाम से गायन किया गया है , के एल्बम का विमोचन यूट्यूब के माध्यम से 10 जनवरी को किया गया ।

अपनी सुमधुर वाणी से भक्ति भाव पूर्वक श्याम की दीवानी के नाम से अंचल में अपने भजनों के गायन के लिए प्रसिद्धि प्राप्त राधिका शर्मा के पहले एलबम का विमोचन यूट्यूब में हुआ है। इस याचना भजन गायन में मुख्य रूप से राधिका शर्मा के साथ नितेश शर्मा ने सहयोग प्रदान किया है।

इस याचना भजन के पोस्टर का विमोचन 13 दिवसीय संत समागम एवं सुंदरकांड पाठ महोत्सव के एकादश दिवस , 11 जनवरी को वृंदावन से पधारे बांकेबिहारी के परम भक्त एवं सुप्रसिद्ध भजन गायक पारस लाडला के द्वारा महोत्सव के दौरान किया गया , इस अवसर पर सैकड़ों श्याम एवं हनुमान भक्त जलाराम राम मंदिर प्रांगण में उपस्थित थे। याचना भजन को महोत्सव के द्वादश दिवस 12 जनवरी को मंच से राधिका शर्मा के द्वारा गायन किया गया , जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है , संस्कारधानी नगरी की इस उपलब्धि पर अनेक भजन गायकों , समाज सेवकों द्वारा राधिका शर्मा का सम्मान किया गया। संत समागम एवं सुंदरकांड पाठ महोत्सव के मुख्य यजमान दामोदरदास जी मूंदड़ा द्वारा राधिका शर्मा को पुष्पहार पहना कर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Latest News

Latest Post