राज्य

छतरपुर में वैक्सीन लगाने गई टीम को देख पेड़ पर चढ़ी युवती, फिर ऐसे लगाई गई वैक्सीन

 छतरपुर

वैक्सीन लगवाने से बचने के लिए लोग अलग-अलग तरह के बहाने करते देखे गए हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के छतरपुर की एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह युवती वैक्सीन लगवाने से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ जाती है। वैक्सीन लगाने गई टीम उसे समझा-बुझाकर नीचे उतारती है। तब कहीं जाकर उसे वैक्सीन लगाई जा सकी।

टीम को देखती ही पेड़ पर चढ़ी
मामला छतरपुर जिले के बड़ामलहरा तहसील के छोटे से गांव मनकारी का है। दरअसल इन दिनों कोविड वैक्सीन लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए वैक्सीनेशन टीमें गांव-गांव जाकर लोगों को समझाकर वैक्सीन लगा रही हैं। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम बड़ामलहरा के मनकारी गांव पहुंची। यहां वैक्सीनेशन टीम को देखते ही 18 वर्षीय युवती पेड़ पर चढ़ गई।
 
वैक्सीन को लेकर था मन में डर
असल में युवती वैक्सीन लगवाने को लेकर काफी डरी हुई थी। इसके चलते वह वैक्सीन लगवाने से मना कर रही थी। उसे पेड़ पर चढ़ा देख आसपास के लोगों और वैक्सीनेशन टीम के सदस्यों ने काफी समझाया। तब कहीं जाकर युवती नीचे उतरी और उसे वैक्सीन लगाया जा सका।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Latest News

Latest Post