विराट कोहली की टेस्ट कप्तानी छोड़ने को लेकर बोले शाहिद अफरीदी, ऐसा स्टेज आता है जब प्रेशर हैंडल नहीं कर पाते आप
नई दिल्ली
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने अपनी बात रखी है। अफरीदी का मानना है कि विराट का फैसला बिल्कुल सही है और वह ऐसे फेज से गुजर रहे हैं, जिससे हर खिलाड़ी गुजरता है। अफरीदी का मानना है कि है समय आ गया है कि विराट कप्तानी छोड़ें और अपनी बैटिंग पर फोकस करें और इस तरह से वह अपनी बल्लेबाजी का मजा भी ले पाएंगे। अफरीदी ने कहा कि हर खिलाड़ी के करियर में एक ऐसा स्टेज आता है, जब वह प्रेशर हैंडल नहीं कर पाता है।
अफरीदी ने समा टीवी पर कहा, 'मेरे हिसाब से यह बिल्कुल सही फैसला है। विराट ने काफी क्रिकेट खेल लिया है, और टीम की अगुवाई भी अच्छे से की है और मुझे लगता है कि यह बिल्कुल सही फैसला है। एक स्टेज आता है, जब आप प्रेशर को हैंडल नहीं कर पाते हैं और इसी वजह से आपकी खुद की परफॉर्मेंस पर भी इसका असर पड़ता है। मुझे लगता है कि वह लंबे समय तक कप्तानी कर चुके हैं। एक बल्लेबाज के तौर पर अब समय आ गया है कि वह अपनी बैटिंग का मजा लें।'
टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के अगले दिन ही विराट ने सोशल मीडिया के जरिए टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले का ऐलान किया। विराट ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले कहा था कि इस टूर्नामेंट के बाद वह टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे, लेकिन वनडे और टेस्ट टीम की कमान संभालते रहेंगे। दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले विराट को वनडे टीम के कप्तान के पद से हटाया गया, जिसको लेकर काफी विवाद भी हुआ।