SP-RLD गठबंधन को मिला भाकियू का समर्थन, जनता से नरेश टिकैत ने की यह अपील
मुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के लिए पश्चिमी यूपी के 58 जिलों में वोट डाले जाएंगे। वोटिंग से पहले पश्चिमी यूपी की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। दरअसल, किसान आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाने वाले भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने की अपील जनता से की है। भाकियू द्वारा ऐसी अपील आने के बाद दूसरी राजनीतिक पार्टियों में हलचल मच गई है।
बर के मुताबिक, भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने गठबंधन के दो प्रत्याशियों को बाकायदा सिंबल पत्र भी दिए। साथ ही, सभा को संबोधित करते हुए नरेश टिकैत ने गठबंधन प्रत्याशियों को जिताने की अपील की है। तो वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा ने अभी तक कोई चुनावी अपील नहीं की है। लेकिन भाकियू अध्यक्ष के कदम से राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं। रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने अपने पुराने साथी और दो बार के विधायक रहे राजपाल सिंह बालियान को बुढ़ाना सीट से रालोद का टिकट दिया है। सिंबल मिलने के बाद राजपाल सिसौली पहुंचे।
इसके कुछ समय बाद ही मीरापुर से गठबंधन प्रत्याशी चंदन सिंह चौहान भी सिसौली पहुंचे। दोनों प्रत्याशियों ने नरेश टिकैत से आशीर्वाद लिया और उनके हाथों सिंबल पत्र भी लिया। नरेश टिकैत बालियान खाप के चौधरी भी हैं। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए नरेश टिकैत ने कहा कि जहां भी गठबंधधन प्रत्याशी हो, उसको जिताओ। यह चुनाव आपकी प्रतिष्ठा और परीक्षा का है। सभी अच्छी तरह से इस चुनाव को लड़े। इस दौरान टिकैत ने कहा कि इस गठबंधन से अलग जो कोई भी जाए उसे बड़े अच्छे तरीके से मनाओ और इस गठबंधन को सफल बनाओ। नरेश टिकैत के भाषण का वीडियो भी वायरल हुआ है।