Categories

February 8, 2025

T20 WC 2022: टूर्नामेंट से बाहर होकर भी दिल जीत ले गईं ये टीमें, उलटफेर कर विश्व कप को बनाया मजेदार

Spread the love

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 राउंड का समापन हो चुका है। इसके बाद अब सेमीफाइनल मुकाबलों का दौर शुरू होगा। सेमीफाइनल में ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम ने अपनी जगह पक्की की है जबकि ग्रुप-2 से भारत और पाकिस्तान की टीमों ने अपनी जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट का लीग स्टेज काफी रोमांचक रहा, जिसमें आयरलैंड, जिंबाब्वे और नीदरलैंड जैसी टीमों ने अपने दमदार खेल से सनसनी मचा दी। हालांकि इसमें मौसम ने भी बड़ा खेल किया। ऐसे में आइए जानते हैं सुपर-12 के उन मुकाबलों के बारे में जिसने उलटफेर कर समीकरण को पूरी तरह से बदल कर रख दिया।

इंग्लैंड बनाम आयरलैंड मैच

टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 राउंड में सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला इंग्लैंड और आयरलैंड के मैच में। टी20 फॉर्मेट की धाकड़ टीम को आयरलैंड ने हराकर सबको चौंका दिया था। हालांकि दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मैच बारिश के कारण प्रभावित रहा और डकवर्थ लुईस के नियम के कारण वह इंग्लैंड को पटखनी देने में कामयाब रहा।

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच यह टूर्नामेंट का 20वां मैच था। इस मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 157 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। वहीं इंग्लैंड जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो बारिश ने मैच में खलल डाल दी, जिसके कारण लक्ष्य को संशोधित कर दिया गया और वह 5 रन से पीछे रह गई। इस मैच में मिली हार के कारण इंग्लैंड की टीम ने सेमीफाइनल की रेस से बाहर भी हो सकती थी।

पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे

सुपर-12 का दूसरा सबसे बड़ा उलटफेर पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए मैच में भी देखने को मिला। इस मैच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराकर उसे झकझोर कर रख दिया था। पाकिस्तानी टीम को इससे पहले भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। पहले मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तानी टीम संभलने की कोशिश ही कर रही थी कि जिम्बाब्वे ने उसके साथ खेल कर दिया।

जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली हार के कारण ही पाकिस्तान पर सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा हो गया था लेकिन जैसे तैसे उसने अंतिम चार में अपनी जगह बना ली।

साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड

सुपर-12 में साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच खेले गए मैच में टी20 विश्व कप 2022 का सबसे बड़ा उलटफेर कहा जाए तो वह गलत नहीं होगा। इस मैच में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर ना सिर्फ सेमीफाइनल से उसे बाहर किया बल्कि पाकिस्तान और बांग्लादेश को मौका दे दिया कि वह खुद को नॉकआउट के दौर में पहुंचा सके।

इस मैच में नीदरलैंड की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन का स्कोर खड़ा किया था लेकिन इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने 145 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका की इस हार के कारण ही पाकिस्तानी टीम ने बांग्लादेश को हराकर अंतिम चार में अपनी जगह बना ली।

साउथ अफ्रीका जिम्बाब्वे के मैच में बारिश

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में साउथ अफ्रीका के खराब प्रदर्शन के साथ उसकी किस्मत भी उसके साथ नहीं। ऐसा ही कुछ जिम्बाब्वे के खिलाफ उसके मुकाबले में हुआ जब बारिश के कारण बिना किसी नतीजे के उसे रद्द कर दिया गया। इस मैच को बारिश के कारण 9 ओवर का किया गया था जिसमें जिम्बाब्वे की टीम ने 5 विकेट पर 79 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की पारी के कम से कम 5 ओवर पूरे होने चाहिए थे जिससे कि मैच का नतीजा निकाला जा सके लेकिन बारिश के कारण सिर्फ तीन ओवर ही पूरा हो सका। इस दौरान साउथ अफ्रीकी टीम ने 51 रन बना लिए थे। ऐसे में मैच को बिना किसी नतीजे के रद्द कर दिया गया।

इस मैच के रद्द होने के कारण दोनों टीमों में एक-एक अंक बांट दिया गया जिसका खामियाजा उसे टूर्नामेंट के आखिरी में उसे भुगतना पड़ा।

T20 WC 2022: सेमीफाइनल में जैसे-तैसे पहुंचा पाकिस्तान, अब कप्तान बाबर खिलाड़ियों को दे रहे हैं ‘ज्ञान’
Rohit Sharma Fan In Match: मासूम फैन को मैदान में घुसकर रोहित शर्मा से मिलना पड़ा महंगा, साढ़े 6 लाख का जुर्माना लगा

Rohit Sharma Babar Azam: रोहित शर्मा की कप्तानी का भौकाल, पाकिस्तान के बाबर आजम का ऐतिहासिक रिकॉर्ड भस्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Developed by WES. | Privacy Policy

Latest News

जनशक्ति सर्वोपरि’, दिल्ली चुनाव के नतीजों पर पीएम मोदी का पहला रिएक्शन…

चुनाव आयोग के रुझानों में भाजपा को बहुमत, ‘आप’ को बड़ा नुकसान,BJP-41,AAP-28 सीटों पर आगे…

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम आज, सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती हुई शुरू…

दिल्ली चुनाव : एग्जिट पोल में दिल्ली में ‘मोदी मैजिक’, सरकार बनाने से चूके केजरीवाल !