व्यापार

भारत में चलेगी टेस्ला की कार, सिद्धू ने दिया पंजाब आने का न्योता

 नई दिल्ली।  
अमेरिका की दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला को भारत में फैक्ट्री लगाने के लिए कई राज्यों ने न्योता दिया है। अब पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी टेस्ला को पंजाब में फैक्ट्री लगाने के लिए आमंत्रित किया है।

सिद्धू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लिखा, मैं एलन मस्क को आमंत्रित करता हूं। पंजाब मॉडल लुधियाना को इलेक्ट्रिक व्हीकल और बैटरी उद्योग का हब बनाएगा। एकल खिड़की मंजूरी से पंजाब में नई तकनीक आएगी। साथ ही ग्रीन नौकरियों और पर्यावरण संरक्षण के साथ सतत विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।

वहीं, पश्चिम बंगाल के मंत्री मोहम्मद गुलाम रब्बानी ने भी टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क को संबोधित करते हुए ट्विटर पर लिखा, "यहाँ छोड़ो, पश्चिम बंगाल में हमारे पास सबसे अच्छा इंफ्रा है और हमारी नेता ममता बनर्जी को विजन मिला है। बंगाल का मतलब व्यापार है।"

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Latest News

Latest Post