Categories

March 21, 2025

क्रिप्टोकरेंसीज की कीमत में हाल में आई काफी तेजी, अब एक ही कंपनी रह गई है आगे

Spread the love

नई दिल्ली

 क्रिप्टोकरेंसीज की कीमत में हाल के दिनों में काफी तेजी आई है। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से क्रिप्टोकरेंसीज की कीमत में काफी तेजी आई है और इनका मार्केट कैप 3.62 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया है। पिछले एक साल में यह दोगुना से भी अधिक बढ़ गया है। क्रिप्टोकरेंसीज का मार्केट कैप दुनिया की दूसरी बड़ी वैल्यूएबल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट से आगे निकल गया है। माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैप 3.085 ट्रिलियन डॉलर है। मार्केट कैप के मामले में अब केवल ऐपल ही क्रिप्टोकरेंसीज से आगे रह गई है। आईफोन बनाने वाली इस कंपनी का मार्केट कैप 3.548 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है।

जनवरी 2015 में क्रिप्टोकरेंसीज का मार्केट कैप $0.004 ट्रिलियन था जो अगले साल जनवरी 2016 में $0.007 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया। जनवरी 2017 में यह $0.017 ट्रिलियन था और जनवरी 2018 में $0.7 ट्रिलियन पहुंचा। जनवरी 2019 में क्रिप्टोकरेंसीज का मार्केट कैप $0.12 ट्रिलियन और जनवरी 2020 में $0.25 ट्रिलियन पहुंच गया। जनवरी 2021 में पहली बार इसने $1 ट्रिलियन का आंकड़ा छुआ और फिर एक साल में ही $2 ट्रिलियन हो गया। इसके बाद इसमें गिरावट आई और जनवरी 2023 में यह $1 ट्रिलियन रह गया। जनवरी 2024 में यह $1.75 ट्रिलियन और जनवरी 2025 में $3.62 ट्रिलियन पहुंच गया। इसमें बिटकॉइन की हिस्सेदारी सबसे अधिक है।

सोना है नंबर 1
वैसे दुनिया की टॉप एसेट्स की लिस्ट में गोल्ड पहले नंबर पर है। पिछले साल सोने की कीमत में काफी उछाल देखने को मिली। दुनिया के कई हिस्सों में जारी तनाव और केंद्रीय बैंकों द्वारा की गई खरीदारी के कारण सोने की चमक बढ़ी। इससे दुनिया में गोल्ड का मार्केट कैप $18.4 ट्रिलियन पहुंच गया। दुनिया की सबसे बड़ी, सबसे लोकप्रिय और सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन बिटकॉइन का मार्केट कैप $1.868 ट्रिलियन और सिल्वर का मार्केट कैप $1.766 ट्रिलियन है।

Copyright © All rights reserved. | Developed by WES. | Privacy Policy

Latest News

बीजापुर मे पुलिस नक्सली मुठभेड़ मे 20 नक्सली ढेर, सुरक्षाबलो को फिर मिली बड़ी सफलता….

जेसीआई रायपुर संगवारी द्वारा आयोजित, दिव्यांग फैशन और टैलेंट शो का भव्य आयोजन – डॉ. ज़ुनूबिया अली सम्मानित

सुनीता विलियम्स को लेकर धरती के लिए रवाना हुआ स्पेसएक्स का कैप्सूल, जानें कहां होगी लैंडिग…

संसद में बोले पीएम मोदी, महाकुंभ के रूप में पूरे विश्व ने भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए…