अपराध की काली दुनिया की कहानी है ‘यह काली काली आंखें’, देखने को मिलेगा जबरदस्त क्राइम थ्रिलर

वेब सीरीज यह काली काली आंखें आज रिलीज हो रही है और नेटफ्लिक्स की इस वेब सीरीज में आंचल सिंह, श्वेता त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन और सौरभ शुक्ला हैं जबकि इसको सिद्धार्थ सेन गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। ये काली काली आंखें में दर्शकों को रोमांस के साथ ही एक्शन भी देखने को मिलेगा। ये फिल्म लव एंगल के साथ ही क्राइम थ्रिलर बेस्ड है। बेव सीरीज ये काली काली आंखें दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाली है, तो आप भी इस वेब सीरीज को मिस मत कीजिएगा। हालांकि ट्रेलर से ही इस वेब सीरीज की पूरी कहानी सामने आ चुकी है। ये काली काली आंखें की कहानी एक पॉलिटिशियन की बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक लड़के से शादी करने के लिए कुछ भी कर सकती है। तो वहीं लड़का भी उससे बचने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। यह काली काली आंखें की कहानी विक्रांत यानी ताहिर राज भसीन की है। वह भिलाई में जाकर काम करना चाहता है, लेकिन उसके पिता स्थानीय नेता के अखिराज अवस्थी यानी सौरभ शुक्ला के यहां काम करते हैं। उनकी एक बेटी है पूर्वा यानी आंचल सिंह, पूर्वा विक्रांत को बचपन से प्यार करती है और विक्रांत को शिखा यानी श्वेता त्रिपाठी पसंद है और वह उससे प्यार करता है। लेकिन विक्रांत की जिंदगी में जैसे ही पूर्वा की एंट्री होती है, उसके सारे सपने टूट जाते हैं, अब उसके सांने खुद को और खुद से जुड़े लोगों को बचाने की जद्दोजहद है।