बिहारशरीफ जिले में दूसरे के राशन कार्ड पर अनाज लेने वालों की खैर नहीं! लौटाना होगा पैसा
बिहारशरीफ
दूसरे के राशन कार्ड पर सरकारी निवाला निगलने वाले को अब अनाज का पैसा लौटाना होगा। बिहारशरीफ के नगरनौसा के गोराईपुर बलबा गांव से जुड़ा हुआ मामला है। फर्जी तरीके से दूसरे व्यक्ति के राशन कार्ड पर मुस्कान कुमारी अनाज का उठाव कर रही थी। डीएसओ प्रमोद कुमार ने बताया कि नगरनौसा के गोराईपर बलवा के बालकृंद प्रसाद ने दो में से एक राशन कार्ड को बंद करने के लिए लोक शिकायत में मामला दायर किया है। उसका कथन है कि वह नये राशन कार्ड पर अनाज ले रहा है। पुराने राशन कार्ड पर किसी मुस्कान कुमारी द्वारा लाभ लिया जा रहा है। जो उनके घर की सदस्या नहीं है।
इस मामले में नगरनौसा एमओ द्वारा 8.07.2021 को दिये गये प्रतिवेदन में कहा गया है कि परिवादी को डबल कार्ड होने की स्थिति में एक कार्ड को रद्द करने के लिए 3.05.2021 को हिलसा अनुमंडल पदाधिकारी को समर्पित किया गया है। इधर, डीएसओ द्वारा उक्त राशन कार्ड का उठाव संबंधी ऑनलाइन चेक करने पर पाया गया कि गोराईपर पंचायत के विक्रेता कृष्णा प्रसाद द्वारा मुस्कान कुमारी महिला को अनाज अब भी दिया जा रहा है। डीएसओ ने बताया कि अनुमंडल द्वारा ही राशन कार्ड का रद्द किये जाने का प्रावधान है। लोक शिकायत से आदेश मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी को राशन कार्ड रद्द करने के लिए फिर से समर्पित किया गया है। आदेश के आलोक अनाज का पैसा भी अनाज का उठाव करने वाले से वसूल किया जायेगा।