BBL खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने उन्मुक्त चंद
मेलबर्न
भारत को अपनी कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले उन्मुक्त चंद ने इतिहास रच दिया है. उन्मुक्त बिग बैश लीग (BBL) में खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं. उन्मुक्त मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ मैदान में उतरे हैं. पिछले साल नवंबर में उन्मुक्त ने मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ करार किया था, हालांकि उन्हें अब जाकर प्लेइंग इलेवन में चांस मिला है.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने महिला क्रिकेटर्स को वूमेन्स बिग बैश लीग में खेलने की अनुमति दे रखी है. लेकिन भारत के अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू पुरुष क्रिकेटरों को मेन्स बिग बैश लीग में भाग लेने की इजाजत नहीं है. चूंकि, उन्मुक्त चंद ने संयुक्त राज्य अमेरिका में क्रिकेट करियर बनाने के लिए पिछले साल भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया, जिसका मतलब यह था कि वह बीबीएल और अन्य घरेलू लीगों में खेलने के लिए स्वतंत्र हैं.
28 साल के उन्मुक्त ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2012 के फाइनल मुकाबले में नाबाद 111 रनों की कप्तानी पारी खेलकर भारत को चैम्पियन बनाया था. उन्होंने भारत-ए टीम की भी कप्तानी की, लेकिन उन्हें कभी भी सीनियर टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला.
चंद ने अपने घरेलू करियर की शुरुआत 2010 में दिल्ली के लिए की थी और वह 8 सीजन तक के होम टीम लिए खेले. इस दौरान वह दिल्ली की टीम के कप्तान भी रहे. फिर उन्होंने उत्तराखंड के लिए भी घरेलू क्रिकेट खेला. उन्मुक्त चंद ने इंडियन प्रीमियर लीग में (IPL) भी भाग लिया था, जहां उनका प्रदर्शन अपेक्षानुरूप नहीं रहा. वह आईपीएल के 21 मुकाबलों में महज 15 की औसत से 300 रन बना पाए.