Categories

February 16, 2025

यूपी चुनाव: हाथरस रेप कांड में पीड़ित परिवार ने ठुकराया कांग्रेस का ऑफर, कहा- टिकट नहीं, न्याय चाहिए

Spread the love

 लखनऊ
बहुचर्चित हाथरस रेप कांड के पीड़ित परिवार ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया है। पीड़िता के परिवार का कहना है कि उन्हें चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है। पीड़िता के भाई ने कहा कि वे राजनीति के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं क्योंकि बहन के लिए न्याय मांगना उनकी पहली प्राथमिकता है न की चुनाव लड़ना।  बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने पीड़ित परिवार के सदस्य को टिकट देकर विधानसभा चुनाव लड़ाने की बात कही थी। पीड़िता के भाई ने कांग्रेस के टिकट देने के बारे में कहा कि कांग्रेस ने हमें इस लायक समझा उनका स्वागत करते है। मामला अभी कोर्ट में चल रहा है डेढ़ साल हो गया अभी तक न्याय नही मिला इसलिए चुनाव नहीं लड़ सकते हैं।

पीड़िता के छोटे भाई ने कहा, 'मामला अभी कोर्ट में चल रहा है।  डेढ़ साल हो गया, लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिला।  इसलिए हम चुनाव नहीं लड़ सकते। ' उन्होंने कहा कि तक किसी ने हमसे संपर्क नहीं किया है।  हमारा मकसद सिर्फ बहन को न्याय दिलाना है,  अगर कोई हमसे संपर्क करना चाहता है, तो उसका स्वागत है।  लेकिन अभी तक हमसे किसी ने संपर्क नहीं किया है। ' उन्नाव रेप पीड़िता की मां को टिकट देने के कांग्रेस के फैसले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उस मामले में फैसला सुनाया जा चुका है और आरोपी को दोषी ठहराया गया है।

गौरतलब कि उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के चंदपा गांव में 14 सितंबर 2020 को दलित लड़की के साथ गैंगरेप की घटना हुई और आरोपियों ने उसपर जानलेवा हमला भी किया।  बाद में पीड़िता की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई।  इस घटना के बाद विपक्ष बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Developed by WES. | Privacy Policy

Latest News

सभी नगर निगमों पर BJP का कब्जा, रायपुर से मीनल चौबे ने रचा इतिहास, कांग्रेस का सूपड़ा साफ…

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 17 की मौत, 25 घायल…

कल से चार दिनों में बनेंगे चार विश्व रिकॉर्ड, 10 किमी की सफाई से हाथ के छापे तक बनेंगे ये कीर्तिमान…

विपक्ष की नारेबाजी के बीच वक्फ बिल पर JPC की रिपोर्ट राज्यसभा में पेश…