UPPSC : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सीधी भर्ती का इंटरव्यू शेड्यूल जारी किया
प्रयागराज
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने उत्तर प्रदेश राज्य यूनानी चिकित्सा सेवा के तहत यूनानी चिकित्साधिकारी और उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के तहत रोग विज्ञानी एवं फल प्रजनक के पदों पर सीधी भर्ती के लिए इंटरव्यू का कार्यक्रम जारी कर दिया है। राजकीय यूनानी चिकित्सालयों में यूनानी चिकित्साधिकारी के 25 पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू 24 एवं 25 जनवरी को सुबह 10 से दो बजे तक होंगे। यूनानी चिकित्साधिकारी के 25 पदों में 17 पद अनारक्षित और आठ पद अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के तहत रोग विज्ञानी व फल प्रजनक के एक-एक पद पर भर्ती के लिए साक्षात्कार 24 जनवरी को होगा। इंटरव्यू से संबंधित विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा पर शुद्धिपत्र जारी: यूपीपीएससी ने स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 (पुरुष/महिला) परीक्षा-2021 के अभिलेख सत्यापन को लेकर पूर्व में जारी विज्ञप्ति को लेकर शुद्धिपत्र जारी किया है। विज्ञाप्ति में एक जगह सत्यापन की तिथि ‘27.01.2028’ अंकित कर दी गई थी, जिसे संशोधित करते हुए ‘27.01.2022’ कर दी गई है।
संग्रहालयाध्यक्ष पद पर तृप्ति का चयन: यूपीपीएससी ने संस्कृति विभाग के तहत संग्रहालयाध्यक्ष के एक अनारक्षित पद पर सीधी भर्ती का अंतिम चयन परिणाम मंगलवार को जारी किया। इस पद पर सोमवार को साक्षात्कार में तृप्ति राय को सफल घोषित किया गया।