छत्तीसगढ़
विस अध्यक्ष महंत की बड़ी बहन का निधन
कोरबा
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत की बड़ी बहन संतरा महंत का रविवार देर रात हार्ट अटैक से निधन हो गया। वह 70 साल की थीं। कुछ दिन पहले ही बीमारी के चलते उन्हें न्यू कोरबा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को दोपहर 1 बजे बलगी खार मुक्तिधाम में होगा।उनके पति कृष्णा दास महंत बालको के रिटायर्ड अफसर हैं। संतरा महंत के दो बच्चे भारत प्रकाश महंत और ओमिता महंत हैं।