Categories

January 14, 2025

बिना टिकट सफर करने वालों से पश्चिम मध्य रेल मण्डलों ने 100 करोड़ की कमाई

Spread the love

जबलपुर
 पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली ट्रेनों में टिकट चेकिंग का लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में पश्चिम मध्य रेल के तीनों मण्डलों पर अप्रैल से दिसंबर 2021 तक टिकट चेकिंग स्टाफ ने 100 करोड़ कमा लिए। ट्रेनों में चलाए गए टिकट चेकिंग अभियान के जरिए अनियमित टिकट, बिना बुक किए सामान लेकर यात्रा करने वालों यात्रियों के विरुद्ध कुल 16.01 लाख प्रकरण दर्ज किए। जिनसे अतिरिक्त किराया एवं जुर्माना सहित 114.50 करोड़ रुपये कमाए।

मुख्यालय सीसीएम स्‍कवाड : मुख्यालय के टिकट निरीक्षकों ने पमरे से प्रारंभ एवं गुजरने वाली सभी यात्री गाड़ियों में निरंतर टिकट जांच अभियान से अप्रैल से दिसंबर 2021 तक बिना टिकट/अन बुक्ड लगेज/अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 0.27 लाख प्रकरण से रेलवे ने 02.12 करोड़ रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है।

जबलपुर मण्डल : मंडल के टिकट निरीक्षकों ने मण्डल से प्रारंभ एवं गुजरने वाली सभी यात्री गाड़ियों में निरंतर टिकट जांच अभियान से अप्रैल 2021 से दिसंबर 2021 तक बिना टिकट/अनबुक्ड लगेज/अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 07.57 लाख प्रकरण से रेलवे ने 58.76 करोड़ रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है। पिछले नौ महीनों में जबलपुर मण्डल ने तीनों मण्डलों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 50 करोड़ के आंकड़े को पार किया।

भोपाल मण्डल : द्वारा मंडल के टिकट निरीक्षकों ने मण्डल से प्रारंभ एवं गुजरने वाली सभी यात्री गाड़ियों में निरंतर टिकट जांच अभियान से अप्रैल 2021 से दिसंबर 2021 तक बिना टिकट/अनबुक्ड लगेज/अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 05.03 लाख प्रकरण से रेलवे ने 32.96 करोड़ रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है।

कोटा मण्डल : मंडल के टिकट निरीक्षकों ने मण्डल से प्रारंभ एवं गुजरने वाली सभी यात्री गाड़ियों में निरंतर टिकट जांच अभियान से अप्रैल 2021 से दिसंबर 2021 तक बिना टिकट/अनबुक्ड लगेज/अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 03.145 लाख प्रकरण से रेलवे ने 20.66 करोड़ रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Developed by WES. | Privacy Policy

Latest News

 ‘स्वामी विवेकानंद को युवाओं पर बहुत भरोसा था, मुझे उनकी बात पर पूरी आस्था’; देशवासियों से बोले पीएम…

पौड़ी में हादसा…खाई में गिरी श्रीनगर के लिए निकली बस, चार की मौत की आशंका, कई घायल…

मैं नौकर माइंडसेट से नहीं रहना चाहता’, टीचर ने लिखा मजेदार इस्तीफा, मिठाई का डिब्बा देकर अधिकारी को सौंपा रिजाइन लेटर…

रायपुर में बड़ा हादसा; निर्माणाधीन इमारत के सातवीं मंजिल से गिरे मजदूर, दो की मौत, आठ घायल….