शाहजहां शेख के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, पीडीएस घोटाला मामले में 6 ठिकानों पर छापामारी…

संदेशखाली में हिंदू महिलाओं से अत्याचार के आरोपी तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता शाहजहां शेख के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) घोटाला मामले में उसके 6 ठिकानों पर छापेमारी की। शाहजहां शेख को ईडी द्वारा 29 फरवरी को जांच में शामिल होने के लिए नया समन जारी करने के ठीक एक दिन बाद छापेमारी की गई। बता दें कि यह छापेमारी सेंट्रल हावड़ा में पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता के परिसर में चल रही है। पार्थ सेनगुप्ता को फरार टीएमसी नेता शेख शाहजहां का बेहद करीबी माना जाता है।
गुस्साए ग्रामीणों ने शेख शाहजहां के छोटे भाई की संपत्ति को जला दिया
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में गुरुवार दोपहर भयंकर तनाव का माहौल बन गया जब गुस्साए ग्रामीणों ने फरार तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां के छोटे भाई शेख सिराजुद्दीन की संपत्ति को आग के हवाले कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने संदेशखाली में एक स्थानीय खेल के मैदान पर भी कब्जा कर लिया, जिस पर शेख शाहजहां और उसके गुंडों ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया था। शेख सिराजुद्दीन की जिस संपत्ति को ग्रामीणों ने आग लगाई, वह उनके स्वामित्व वाले मछलीपालन फार्म के बीच में एक गोदाम था।
अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिस खेत में गोदाम स्थित था, वह उनकी जमीन पर बनाया गया था और उस पर तृणमूल नेता और उनके रिश्तेदारों ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया था। ग्रामीणों के मुताबिक सिराजुद्दीन ने खेत में खारा पानी भरकर उसकी उर्वरता को बर्बाद करने के बाद उसे हथिया लिया था। मालूम हो कि संदेशखाली मछलीपालन फार्मों के लिए जाना जाता है, जो ज्यादातर शाहजहां और उसके सहयोगियों के स्वामित्व में हैं और स्थानीय लोगों का आरोप है कि ऐसे अधिकांश फार्म अवैध रूप से स्थापित किए गए हैं।
भाजपा ने जारी किया वीडियो
संदेशखाली में महिलाओं के साथ हुए अपराध को लेकर राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर हमलावर भाजपा ने एक वीडियो डॉक्यूमेंट्री जारी कर ममता बनर्जी पर संदेशखाली का सच छुपाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। भाजपा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर संदेशखाली के हालात को लेकर 20 मिनट 41 सेकंड की एक डॉक्यूमेंट्री जारी करते हुए राज्य की ममता सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा, “एक ऐसा सच, जो हमें चौंका देगा। एक ऐसा सच, जो हमें पीड़ा पहुंचाएगा। एक ऐसा सच, जो हमारी अंतरात्मा को झकझोर कर रख देगा। संदेशखाली का सच, जिसे छुपाने की कोशिश कर रही हैं ममता बनर्जी।” इस वीडियो में कई महिलाओं को अपनी आपबीती सुनाते हुए यह बताया है कि किस तरह से उनको निशाना बनाया गया, किस तरह से उनका यौन शोषण किया गया। पुलिस ने भी उनकी कोई मदद नहीं की।
