छत्तीसगढ़
मरम्मत-जीर्णाेद्वार हेतु प्रशासकीय स्वीकृत
बीजापुर
क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी के द्वारा प्राथमिक शाला भवन वेलपापारा पेद्दाकोड़ेपाल के भवन के मरम्मत एवं जीर्णाेद्वार के लिए विधायक निधि मद वर्ष 2021-22 के अनुशंसा के आधार पर उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग बीजापुर के तकनीकी प्राक्कलन के आधार पर कार्य एजेंसी को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। जिसका कार्य एजेंसी विकास शिक्षा अधिकारी बीजापुर है। मरम्मत एवं जीर्णाेद्वार की राशि 5 लाख 55 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।