अग्रसेन महिला मंडल ने महापौर व विधायक से मुलाकात कर सौपा मांग पत्र
कोरिया/चिरिमिरी
अग्रसेन महिला मंडल चिरिमीरी ने स्थानीय विधायक व महापौर से मुलाकात कर अग्रसेन चौक व अग्रसेन भवन के निर्माण किये जाने को लेकर मांग पत्र सौपा । जिस पर दोनो जनप्रतिनिधियो ने सहानभूति पूर्ण विचार कर योग्य निर्णय लिये जाने आश्वासन महिला मंडल को दिया।
अग्रसेन महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती अर्चना अग्रवाल ने बताया कि गुरूवार को अग्रवाल सभा चिरिमिरी हिल्स की अनुषांगिक शाखा अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा विधायक डा विनय जायसवाल एवं महापौर से मुलाकात कर उन्हें अग्रसेन भवन एवं अग्रसेन चौक बनवाने हेतु आवेदन दिया गया इसके पूर्व भी अग्रवाल सभा चिरिमिरी हिल्स द्वारा सार्थक प्रयास करके इसी मांग को विधायक व महापौर के सामने रखा। अग्रवाल सभा चिरिमिरी हिल्स के प्रयास को बल देने के लिए हम सभी महिलाओं ने अपनी तरफ से भी पहल करना जरूरी समझा। विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल और निगम महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल के द्वारा इसी बजट में इस मांग को रखे जाने व पूरा करने का आश्वासन दिया गया।
मुलाकात व मांगपत्र को सौपने वाले प्रतिनिधि मंडल मे अग्रसेन महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती अर्चना मित्तल,सचिव श्रीमती खुशी अग्रवाल,कोषाध्यक्ष श्रीमती मंजू लता अग्रवाल,सहित सरंक्षक वरिष्ठ श्रीमती शशि अग्रवाल,(बड़ा बाजार- हल्दीबाड़ी),श्रीमती सुमन अग्रवाल,श्रीमती एकता मित्तल,श्रीमती नीलम अग्रवाल, शामिल थी।