कही आप भी हो न जाएं ऐसे शातिरों के शिकार… ओटीपी पूछा और 5 बार में खाते से उड़ाए 11 लाख रुपये
खगड़िया
खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के जमालपुर बाजार के रहने वाले खाद्यान्न व्यवसायी के खाते से साइबर अपराधी ने ओटीपी पूछकर 11 लाख रुपए लाख रुपए उड़ा लिए। व्यवसायी मयंक सुमन ने गोगरी थाना में लिखित आवेदन देकर सोमवार को एफआईआर दर्ज करायी है। शिकायत में कहा है कि बंधन बैंक खाता से साइबर अपराधी ने पांच बार में रविवार की रात 11 लाख रुपए की निकासी कर ली। दरअसल, व्यवसायी ने ऑनलाइन एक सामान मंगाया था। उसे लौटाने के लिए एक व्यक्ति से रविवार की रात बात की। इस दौरान उसने ओटीपी पूछा। इसको लेकर मोबाइल पर एक लिंक आया, जिसे ओपेन करते ही उसके बैंक खाते से पांच बार में 11 लाख रुपए गायब हो गए। सुबह जब अपने मोबाइल पर रुपए निकासी का मैसेज देखा तो हैरान रह गए। इसके बाद स्थानीय बंधन बैंक शाखा में जाकर खाता लॉक कराया। इधर गोगरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में ममला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है।