स्पोर्ट्स

विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के लिये ठोस नींव तैयार कर रहा है हॉकी इंडिया : भरत छेत्री

ईशा सिंह, भावेश शेखावत ने आंलंपिक चयन ट्रायल के पहले दिन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किये

विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के लिये ठोस नींव तैयार कर रहा है हॉकी इंडिया : भरत छेत्री

स्पेनिश पैरा-बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे सुकांत कदम

नई दिल्ली,
 ईशा सिंह ने यहां ओलंपिक चयन ट्रायल के पहले दिन महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि भावेश शेखावत पुरुषों की 25 मीटर रैपिड-फायर पिस्टल वर्ग में शीर्ष पर रहे।

ईशा ने महिलाओं की स्पोर्ट पिस्टल 'टी1' क्वालीफिकेशन में प्रिसिजन और रैपिड-फायर राउंड में कुल 585 का स्कोर किया, जिससे वह दूसरे स्थान पर काबिज सिमरनप्रीत कौर बराड़ से दो अंक आगे रहीं।

डॉ. कर्णी सिंह निशानेबाजी परिसर में मनु भाकर (582) तीसरे स्थान पर रहीं, जबकि अभिज्ञान पाटिल (577) और रिदम सांगवान (574) क्रमश चौथे और पांचवें स्थान पर रहे।

पुरुषों की रैपिड-फायर पिस्टल में भावेश (580) ने लगतार अच्छा प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया।

इस स्पर्धा में देश के लिए कोटा हासिल करने वाले विजयवीर सिद्धू (579) और अनीश (578) का प्रदर्शन भी बेहतर रहा लेकिन आदर्श सिंह (572) और अंकुर गोयल (564) उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।

सभी 10 निशानेबाज फाइनल शनिवार को फाइनल में फिर से चुनौती पेश करेंगे। हर वर्ग में पांच दावेदारों के बीच सर्वश्रेष्ठ स्कोर वाले शीर्ष दो निशानेबाज पेरिस के लिए क्वालीफाई करेंगे।

विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के लिये ठोस नींव तैयार कर रहा है हॉकी इंडिया : भरत छेत्री

नई दिल्ली,
 भारत के पूर्व गोलकीपर भरत छेत्री ने जमीनी स्तर पर ड्रैग फ्लिकरों और गोलकीपरों को तैयार करने पर जोर देने के लिये  हॉकी इंडिया की तारीफ की।

छेत्री समेत भारत के पूर्व गोलकीपर और ड्रैग फ्लिकर देश भर में राष्ट्रीय अकादमियों में तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का संचालन करेंगे।

इनमें एड्रियन डिसूजा, योगिता बाली, हेलेन मेरी, दीपिका मूर्ति, आकाश चिकते और पीटी राव शामिल हैं। वहीं ड्रैग फ्लिकरों में रूपिंदर पाल सिंह, गुरजिंदर सिंह, वी आर रघुनाथ और जसप्रीत कौर का चयन किया गया है।

छेत्री ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘भारतीय हॉकी के भविष्य के लिये जमीनी स्तर पर निवेश बहुत जरूरी है। गोलकीपरों और ड्रैग फ्लिकरों के लिये विशेष ट्रेनिंग के जरिये हॉकी इंडिया इन भूमिकाओं के लिये विश्व स्तरीय प्रतिभाओं के उदय होने की ठोस नींव तैयार कर रहा है।''

हॉकी इंडिया राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग की भी शुरूआत कर रहा है जिसका पहला चरण 30 अप्रैल से नौ मई तक रांची में खेला जायेगा।

इसके बारे में छेत्री ने कहा, ‘‘यह भारतीय खेलों के लिये अहम पल है। घरेलू स्तर पर महिला खिलाड़ियों को इतना बड़ा मंच देकर हॉकी इंडिया अगली पीढी के सितारे तैयार कर रहा है। मुझे यकीन है कि यह लीग असंख्य लड़कियों को हॉकी स्टिक उठाने के लिये प्रेरित करेगी।''

स्पेनिश पैरा-बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे सुकांत कदम

विक्टोरिया
शीर्ष पैरा शटलर सुकांत कदम स्पेनिश पैरा-बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं, जहां उनका सामना हमवतन अभिजीत सखुजा से होगा। सुकांत ने जर्मनी के निल्स बोइनिंग पर आसान जीत के साथ टूर्नामेंट की सकारात्मक शुरुआत की।

सुकांत ने 26 मिनट तक चले इस मुकाबले में बोइनिंग को 21-11 और 21-15 से शिकस्त दी।

ग्रुप सी के दूसरे मैच में सुकांत ने फ्रांस के पियरे डेलसोल को 23 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेमों में 21-10 और 21-9 से हराकर राउंड 16 में अपनी जगह पक्की की।

प्री-क्वार्टर फाइनल में सुकांत का डेनमार्क के मैड्स वोइगट एरिक्सन के साथ कड़ा मुकाबला था। पहला सेट डेन के पक्ष में गया। भारतीय शटलर ने आखिरी 2 गेम में अपने प्रतिद्वंद्वी को मात दी और मैच 19-21,21-13 और 21-14 से जीतकर अंतिम आठ में प्रवेश किया।

 

बीजिंग हाफ मैराथन के शीर्ष तीन धावकों के पदक छीने गए

बीजिंग
 बीजिंग हाफ मैराथन आयोजकों ने  घोषणा की है कि पिछले रविवार की विवादास्पद दौड़ में शामिल चार धावकों से पदक छीन लिए गए हैं।

आयोजकों ने रविवार की दौड़ के वीडियो क्लिप के बाद एक जांच शुरू की, जिसमें दिखाया गया कि केन्या के रॉबर्ट केटर और विली म्नांगट और इथियोपिया के डीजेन बिकिला ने चीन की हे जी को जीताने के लिए फिनिश लाइन से पहले जानबूझकर दौड़ धीमी कर दी।

2023 एशियाई खेलों के मैराथन स्वर्ण पदक विजेता, हे जी ने एक सेकंड के अंतर से जीत हासिल की, जब उनके कथित प्रतिद्वंद्वी समापन की ओर धीमे दिखे और उन्हें आगे कर दिया।

आयोजन समिति ने एक बयान में कहा कि बीजिंग हाफ मैराथन के आधिकारिक प्रायोजक एक्सटेप ने तीन अफ्रीकी धावकों को गति-निर्धारक के रूप में कार्य करने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन वे विशिष्ट एथलीटों के रूप में प्रतिस्पर्धा करने के पात्र नहीं थे।

बयान में कहा गया कि इन तीनों धावकों से उनकी ट्रॉफियां, पदक और बोनस वापस ले लिए जाएंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Latest News

Latest Post